बांग्लादेश और भारत के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने पांचवें दिन के पहले सेशन में बांग्लादेशी टीम को ढेर कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका पर दूसरे नंबर पर पहुंचा। बांग्लादेश की टीम सभी विकेट खोकर 324 रन बना सकी। इस मैच को भारत ने 188 रनों से जीत लिया। चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को 513 रन का टारगेट दिया था।
बांग्लादेश ने आज छह विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया। सिराज ने पहले मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश टीम को सातवां झटका दिया। उधर शाकिब ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए लेकिन उन्हें कुलदीप यादव ने 84 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। शाकिब के बाद बाकी दो विकेट काफी जल्द गिर गए। सीरीज का दूसरा एवं आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा।
इस मैच में चेतेश्वर पुजारा के अलावा शुभमन गिल और कुलदीप यादव भारत की जीत के हीरो रहे। इन तीनों के अलावा अक्षर पटेल ने भी गेंद के साथ कमाल किया, लेकिन इनमें से किसी भी खिलाड़ी की जगह इस मैच से पहले टीम में पक्की नहीं थी। पुजारा को छोड़ बाकी तीन खिलाड़ियों की जगह अभी भी टीम में पक्की नहीं है। बड़े टूर्नामेंट में भारत के हारने की बड़ी वजहों में से एक यह है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं।
इस जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के तीसरे नंबर पर आ गई थी। लेकिन आज ही ऑस्ट्रेलिया ने साउथ-अफ्रीका को टेस्ट मैच में हरा दिया। इससे भारत पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है। उसके नाम 57.77% अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92% पॉइंट्स के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 54.54% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।