पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उसके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जमीन हड़पने के मामले में मुख्तार अंसारी को ED ने गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश में जबरन जमीन हड़पने के मामले में मुख्तार को गिरफ्तार किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी उससे पूछताछ हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, मनी लांड्रिंग केस में ईडी की अर्जी पर स्पेशल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पेशी और कस्टडी में लेकर पूछताछ के लिए अर्जी और 2 हफ़्तों की कस्टडी रिमांड की मांग की थी, ईडी के अफसर चार्जशीट दाखिल करने से पहले मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना चाहते हैं।
हालांकि कोर्ट ने कस्टडी रिमांड मंजूर करते हुए कुछ शर्तें भी रखी हैं, मसलन मुख्तार अंसारी को टार्चर नहीं किया जायेगा और वे अपने वकीलों से मिल सकेंगे। इतना ही नहीं कस्टडी रिमांड पर लेने से पहले मुख्तार अंसारी का मेडिकल भी कराना होगा कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि मुख्तार के वकील ईडी के काम में किसी तरह से दखल नहीं देंगे।
इसके अलावा विकास कंस्ट्रक्शंस नामक कंपनी के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थी जिसे अंसारी की पत्नी, आतिफ रजा समेत दो रिश्तेदार तथा अन्य लोग चला रहे थे। मुख्तार अंसारी जमीन हथियाने, हत्या और वसूली समेत अन्य आरोपों पर उनके खिलाफ दर्ज कम से कम 49 आपराधिक मामलों के संबंध में ईडी की जांच के घेरे में हैं। वह हत्या के प्रयास और हत्या समेत कई मामलों में उत्तर प्रदेश में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।