दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद को को बेल मिल गई है। उमर खालिद को कोर्ट ने बहन की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी है। वह हफ्तेभर के लिए जमानत पर जेल से बाहर रहेंगे उसके बाद उन्हें पुनः कोर्ट में सरेंडर करना होगा।
ADVERTISEMENT
उमर खालिद ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली कोर्ट से 14 दिनों के लिए अंतरिम जमान मांगी थी। इसी की सुनवाई करते हुए दिल्ली कोर्ट ने उमर खालिद को एक हफ्ते की जमानत दी है।
बता दें कि 3 दिसंबर को ही उमर खालिद और खालिद सैफी को दिल्ली की कोर्ट से राहत मिली है। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों के एक मामले में दोनों को आरोपमुक्त करा था। ये दोनों इस मामले में जमानत पर चल रहे थे। लेकिन दंगों की साजिश को लेकर UAPA मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।