संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। सत्र में हफ्ते की शुरुआत के दिन ही सदस्यों के बीच हंगामा देखने को मिल रहा है। दरअसल विपक्ष लगातार देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की सरकार पर निशाना साधता रहा है। इस बीच खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विरोधियों को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर दुनिया में सबसे तेज है और संसद में बैठे कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि संसद में बैठे कुछ लोगों को बढ़ती अर्थव्यवस्था को देख जलन हो रही है।
बता दें कि तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने प्रश्नकाल को दौरान प्रधानमंत्री मोदी के एक पुराने बयान को सामने रखकर देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल किया। जिसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की मज़बूत अर्थव्यवस्था को देखकर कुछ लोगों को जलन हो रही है।
जानकारी हो कि मोदी ने अक्टूबर 2013 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, “आज रुपया आईसीयू में है। मुझे नहीं पता कि तमिल लोगों ने इस व्यक्ति को दिल्ली क्यों भेजा।” इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कार्य योजना है कि रुपया “ICU से घर लौट जाए”। इसपर सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत रहा है।