हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों का फैसला हो चुका है। गुजरात में जहां BJP में रिकॉर्ड जीत हासिल की, वहीं हिमाचल प्रदेश में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणामों के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम अगले चुनावों में न तो पोस्टर लगाएंगे, न ही चाय पानी का खर्च देंगे फिर भी जनता हमें वोट देगी।
उन्होंने कहा कि मैं 2024 में नागपुर सीट से एक बार फिर लोकसभा चुनाव लडूंगा, लेकिन किसी को नाश्ता-पानी नहीं कराऊंगा। किसी को चाय नहीं पिलाऊंगा और पोस्टर तक नहीं लगवाऊंगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मैं दावा करता हूं कि चुनाव में मेरी जीत होगी और यह अंतर 5 लाख से ज्यादा का होगा, जो इस बार तीन लाख ही था।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मैं भी राजनेता हूं, लोकसभा चुनाव लड़ता हूं। अभी 3.5 लाख वोट से आया हूं अगली बार 5 लाख से आऊंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरा अंहकार नहीं है, काम के बदले ऐसा करूंगा। भाजपा नेता ने आगे कहा, जनता मालिक है, मैं ट्रस्टी हूं। देश के लिए काम होना चाहिए। मैं कोई साधु-सन्यासी नहीं हूं। पहले अपना घर देखता हूं, अपना परिवार देखता हूं और फिर समाज के लिए और देश के लिए काम करता हूं।