पूरा देश संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के लिए उनके योगदान को याद कर रहा है। वहीं, तमिलनाडु के कुंभकोणम में बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर इंदु मक्कल काची द्वारा उनके ऐसे पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिनपर विवाद हो सकता है।
पोस्टर की निंदा करते हुए सांसद तोलकाप्पियन थिरुमावलवन ने कहा कि इससे अंबेडकर का भगवाकरण किया गया है, जबकि उन्होंने विष्णु या ब्रह्मा की पूजा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने लिखा कि जिन्होंने अंबेडकर को भगवा शर्ट और माथे पर पवित्र विभूति के साथ चित्रित किया है, उन धार्मिक कट्टरपंथियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
वहीं, जब इसको लेकर इंदु मक्कल काची के संस्थापक अर्जुन संपत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आंबेडकर एक राष्ट्रीय नेता हैं। ऐसे में इस पोशाक को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए।
आपको बता दें कि डॉक्टर आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर ‘इंदु मक्कल काची’ पार्टी ने राज्य में आंबेडकर के भगवा पोस्टर लगाए हैं। आंबेडकर के इन पोस्टर के जरिए उन्हें दक्षिणपंथी दिखाने की कोशिश की जा रही है। इस पोस्टर पर ‘इंदु मक्कल काची’ नेता अर्जुन संपत और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की फोटो भी लगाई गई है।