गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत के आंकडे़ जारी करते हुए कहा कि सेकंड फेज में शाम 5 बजे तक 58.68 मतदान हुआ है। गुजरात चुनाव में दूसरे चरण का मतदान काफी अहम रहा है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने वोट डाले हैं।
कांग्रेस ने PM मोदी पर वोट डालने से पहले रोड शो करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि गुजरात चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में पीएम मोदी अहमदाबाद में वोट डालने गए, लेकिन उससे पहले 2.5 घंटे का रोड शो किया। चुनाव आयोग की क्या मजबूरी थी कि वह इस रोड शो पर खामोश है। ऐसा लगता है कि आयोग जानबूझकर दबाव में है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात में चल रही दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं करेगा।’
बता दें कि दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, वड़गाम जिग्नेश मेवाणी, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है।