गुजरात में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक कुल 58.56 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हालांकि, अभी ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं। देर शाम तक फाइनल आंकड़े जारी होंगे।
वहीं गुजरात के खेड़ा जिले के उन्धेला गांव के मुसलमानों ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का बहिष्कार किया। यह वही गांव है जहां अक्टूबर माह में एक नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में कथित तौर पर पत्थर फेंकने को लेकर कुछ मुस्लिम युवकों को खंभे से बांधकर पीटा था। इस मामले में खेड़ा जिले में पुलिसकर्मियों ने कुछ मुस्लिमों को गिरफ्तार किया था बाद में इनहें खंभे से बांधकर लाठी से पीटा गया था।
वहीं घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक ने PTI-भाषा को बताया था कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया था। इसके साथ ही घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। समाचार एजेंसी PTI ने बताया था कि लगभग 150 लोगों की भीड़ ने 3 अक्टूबर को एक मंदिर के परिसर में एक गरबा कार्यक्रम में पत्थर फेंके थे।