बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को एक विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में एक वक्त टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी। उसने 136 पर बांग्लादेश के नौ विकेट गिरा दिए थे।
अब मैच के आखिर में जब भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ एक ही विकेट की तलाश थी, उस वक्त राहुल अपनी ही टीम के लिए विलेन साबित हो गए। उन्होंने आखिरी मौके पर मेहदी हसन मिराज का आसान सा कैच छोड़ा दिया था। इसके बाद ही नंबर-8 पर बैटिंग करने आए मेहदी हसन ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और नाबाद 38 रन बनाते हुए बांग्लादेश टीम को एक विकेट से मैच जिता दिया।
पहले मैच में हार के साथ टीम इंडिया सीरीज में एक 0-1 से पीछे हो गई हैं। सांसें थाम देने वाले इस मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, पहले टीम इंडिया ने खराब बल्लेबाजी की लेकिन मोहम्मद सिराज और सुन्दर समेत अन्य गेंदबाजों ने मैच में वापसी करा दी थी। आखिर में बांग्लादेश को जीत मिली।
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से हमने बीच के ओवर्स में विकेट गंवाए, फिर वापसी करना मुश्किल था। पिच पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था। आपको यह समझना होगा कि बल्लेबाजी कैसे करें। कोई बहानेबाजी नहीं, हम इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के आदी हैं।