उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक छह मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसके बाद 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां बुलाई गईं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग बेसमेंट में लगी थी इसलिए नीचे उतर कर बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम ने सीढ़ी लगाकर ऊपर के फ्लैट से लोगों को रेस्क्यू किया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बिल्डिंग में फंसे करीब दो दर्जन परिवारों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि आग बुझाने के बाद पूरी इमारत की छानबीन की गई। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दमकल विभाग से इमारत का अनापत्तिपत्र लिया गया था या नहीं।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। इससे पहले हाल ही में नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित तुगलपुर गांव की फर्नीचर मार्केट में भीषण आ लग गई थी आग इतनी भयानक थी की 10 दुकानों को कुछ ही देर में अपने कब्जे में ले लिया था। आग लगने से 10 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयी थीं। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।