गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो गई है। इस दौरान कुछ सीटों पर मतदाताओं में वोट को लेकर उत्साह देखने को मिला तो वहीं कुछ जगह वोटिंग धीमी हुई। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के अनुसार, विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 59.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा, जबकि चुनाव का रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी होगा।
चुनाव आयोग के सात बजे तक आंकड़ों के अनुसार अमरेली में 52.93, भरूच में 63.28, भावनगर में 57.81, बोटाद में 57.15, डांग में 64.84, देवभूमि द्वारका 59.11, गिर सोमनाथ 60.46, जामनगर में 53.98, जूनागढ़ में 56.95, कच्छ में 54.91, मोरबी में 67.60, नर्मदा में 68.09, नवसारी में 65.91, पोरबंदर में 53.84, राजकोट में 50.48, सूरत में 57.83, सुरेंद्र नगर में 60.71, तापी 72.32 और वलसाड में 65.24 फीसदी वोट पड़े।
इस बार चुनाव में इन 89 सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। जैसे गुजरात में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कटारगाम से मैदान में हैं। इन सीटों पर भी चुनाव हुआ।
वहीं, अब पिछले चुनाव (2017) की बात करें तो इन सीटों पर कुल 67.23% वोट पड़े थे। इस दौरान जिन सीटों पर 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी, उनमें से ज्यादातर सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी। हालांकि वोट प्रतिशत में भाजपा ज्यादा पीछे नहीं थी।