दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित आंबेडकर अस्पताल में हुआ। दिल्ली पुलिस सुबह आफताब पूनावाला को तिहाड़ जेल से अंबेडकर अस्पताल पहुंचा थी। जहां 10 बजे नार्को टेस्ट की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। आफताब पूनावाला पर पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान हुए हमले को देखते हुए इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
आफताब का पहले मेडिकल किया गया। इसके बाद सुबह आफताब का नार्को टेस्ट शुरू हुआ। आफताब के नार्को टेस्ट के दौरान एक सीनियर एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, FSL के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट, ( इन्हीं ने आफताब से सवाल पूछे) एक OT अटेंडेंट, और FSL के 2 फोटो एक्सपर्ट्स मौजूद रहे (इन्हीं दोनों ने नार्को टेस्ट की रिकॉर्डिंग की) हैं। आफताब को एनेस्थीसिया देने के बाद उससे सवाल किए गए।
बता दें कि नार्को जांच में सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम एमिटल जैसी दवा दी जाती है जो व्यक्ति को एनेस्थीसिया के विभिन्न चरणों तक लेकर जाती है। सम्मोहन (हिप्नोटिक) चरण में व्यक्ति पूरी तरह होश हवास में नहीं रहता और उसके ऐसी जानकारियां उगलने की अधिक संभावना रहती है जो वह आमतौर पर होश में रहते हुए नहीं बताता है। जांच एजेंसियां इस जांच का इस्तेमाल तब करती हैं जब अन्य सबूतों से मामले की साफ तस्वीर नहीं मिल पाती है।