NDTV इंडिया के रवीश कुमार एक प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार मीडिया व्यक्तित्व और लेखक हैं, जो अपने लोकप्रिय शो ‘प्राइम टाइम’ के लिए जाने जाते हैं। रवीश कुमार एनडीटीवी इंडिया के एक वरिष्ठ कार्यकारी संपादक थे और चैनल के प्रमुख कार्य शो ‘हम लोग’, ‘रवीश की रिपोर्ट’, ‘देश की बात’ और ‘प्राइम टाइम’ सहित कई कार्यक्रमों का संचालन किया हैं।
NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने कहा “रवीश जैसे कुछ ही पत्रकार लोगों को प्रभावित कर पाते है। रवीश दशकों से एनडीटीवी का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उनका योगदान बहुत अधिक रहा है, और हम जानते हैं कि वह अपने नई शुरुआत में बेहद की सफल होंगे”
वहीं मंगलवार को ही आरआरपीआर ने अडानी ग्रुप के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को 99.9 प्रतिशत शेयर ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद अडानी ग्रुप को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल गई थी।
इसके अतिरिक्त अडानी ग्रुप 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लेकर आया है, इसके तहत कंपनी ने एनडीटीवी के एक करोड़ 67 लाख शेयर खरीदने की पहल की है। ओपन ऑफर की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है। इस ओपन ऑफर के लिए अडानी ग्रुप ने 294 रुपये प्रति शेयर की कीमत लगाई है।