फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कतर के लुसैल में आग लग गई। फुटेज में फैन विलेज केटेफन आइलैंड नॉर्थ के पास से काला धुंआ उठता दिख रहा है। अधिकारियों ने कहा कि आग शहर में एक निर्माणाधीन इमारत में लगी। वीडियो में बिल्डिंग की छत को जलते हुए देखा जा सकता है। अधिकारियों की माने तो सिविल डिफेंस ने उम्म अल-अमद में तीन गोदामों में आग पर काबू पा लिया।
कतर की इंटीरियर मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी कि आग जिस निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है, लुसैल स्टेडियम से उसकी दूर करीब 3.5 किलोमीटर है। यह कतर का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम है और इसकी दर्शक क्षमता करीब 80 हजार है। यह पूरा शहर नया बसाया गया है। हालांकि, आग लगने के बाद आसमान में काफी देर तक धुएं का गुबार छाया रहा, जो सेंट्रल दोहा के बाजार से साफ नजर आ रहा था।
यह शहर प्रसिद्ध कमर्शियल और व्यावसायिक जिला है जो लोगों को शहर की भीड़ और शोर-शराबे से दूर रखता है। कतर फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और होटल तथा प्रशंसक शहर दुनिया भर से प्रशंसकों को अपने यहां ठहरा रहे हैं।
बड़ी बात है कि लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम को भी इस लुसैल स्टेडियम में आज ही मैच खेलना है। यह मुकाबला मैक्सिको के खिलाफ खेला जाएगा। अर्जेंटीना के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को हार मिली थी। अब यह उसका दूसरा मैच है। पहले मैच में अर्जेंटीना को सऊदी अरब टीम ने करारी शिकस्त दी थी।