साबरकांठा जिले में विधानसभा आम चुनाव- 2022 यह 5 दिसंबर को मनाया जाएगा। लोकतंत्र के इस पर्व पर जिले का कोई भी मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहे इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्री हितेश कोया के मार्गदर्शन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के कुल 379 मतदाताओं ने घर पर रहकर मतदान करने की इच्छा जताई। उनमें से 24 नवंबर को तीन विधानसभाओं के 367 विकलांग मतदाताओं को मतदान करना था, जिनमें से 351 ने मतदान किया।
इस चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक नई पहल की गई है। जिसके तहत मतदान केंद्र पर नहीं जा सकने वाले विकलांग एवं दिव्यांगजनों के लिए बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 12-डी भरा गया था. ताकि इन लोगों के घरों में जाकर प्रशासनिक तंत्र पोलिंग बूथ स्थापित कर उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बना सके.
इस लोकतंत्र के अवसर पर जिले के 379 दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान करने की इच्छा जताई। जिसमें 27-हिम्मतनगर विधानसभा में 65 मतदाता पंजीकृत हैं जहां पहले दिन 22 गांवों में 3 टीमों द्वारा 60 मतदाताओं का घर पर मतदान किया गया जबकि 33-प्रांतीय विधानसभा में 159 मतदाताओं के लिए 9 टीमों द्वारा 48 गांवों में दोबारा 150 मतदाताओं का मतदान कराया गया. 28- ईडर विधानसभा में 143 मतदाता पंजीकृत थे जिसमें 15 टीमों के माध्यम से 54 गांवों में दोबारा 141 मतदाताओं का मतदान कराया गया.
9-खेड़ब्रह्मा विधानसभा सीट के लिए 12 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का पंजीयन किया गया है, जिन्होंने 29. 29 और 30 नवंबर 2022 को मतदान करेंगे।