न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की पारी 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। तभी बारिश ने खलल डाला। डीएलएस पार स्कोर के तहत भारत ने जरूरी 75 रन बना लिए थे। ऐसे में अंपयरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया और मैच को टाई घोषित किया गया।
अभी तक अक्सर ऐसा देखा जाता है कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट या आईसीसी टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबलों में ही डकवर्थ लुईस नियम का प्रयोग किया जाता है, अन्य मुकाबलों में मैच को रद्द घोषित किया जाता है। लेकिन नेपियर में हुए तीसरे टी-20 मैच में ऐसा नहीं हुआ। इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आईसीसी के नए नियमों को समझना जरूरी है।
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही। एडम मिलने ने दूसरे ओवर में इशान किशन (10) को डीप स्क्वायर लेग में मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद टिम साउथी ने भारत को दो तगड़े झटके दिए। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: ऋषभ पंत (11) और श्रेयस अय्यर के शिकार किए। पंत ने शॉर्ट गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेला और थर्डमैन पर ईश सोढ़ी ने उनका शानदार कैच लपका। वहीं अगली गेंद पर जेम्स नीशम ने स्लिप में अय्यर का शानदार कैच लपका। अय्यर खाता नहीं खोल सके।
अपनी इस शानदार गेंदबाजी के साथ ही मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सिराज ने इस मैच में 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन खर्च किए जबकि उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किया। सिराज से पहले अक्सर पटेल ने कीवी टीम के खिलाफ सबसे किफायती स्पैल डाल चुके हैं। अक्सर ने साल 2021 में कोलकाता टी20 में सिर्फ 9 विकेट देकर तीन विकेट लिए थे।