महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के एक बयान से सियासत गरमा गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिपण्णी करने के बाद विवादों में आ गए। उनके इस बयान को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने उन्हें घेर लिया है। संजय राउत ने रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक ‘पुरानी मूर्ति’ टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हटाने की मांग की। वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की भी मांग की है।
सांसद संजय राउत ने कहा कि उनका बयान महाराष्ट्र और शिवाजी महाराज का अपमान है। वीर सावरकर के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है। वे जूते मार रहे हैं। अब जूते राजभवन में जाना चाहिए जहां से शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है। तभी तुम महाराष्ट्र के बेटे हो, वरना नहीं हो।
दरअसल, राज्यपाल बीएस कोश्यारी मराठवाड़ा विश्नविद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा, ‘अगर कोई आपसे पूछे कि आपका आदर्श कौन है? आपको इसकी तलाश में बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप उन्हें यहीं महाराष्ट्र में पाएंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज अब पुराने जमाने के आदर्श हैं, मैं नए युग की बात कर रहा हूं, आपको बाबा साहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक नए सभी यहीं मिल जाएंगे।’