पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के नौदा में तृणमूल सांसद अबू ताहिर खान की कार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। ये घटना उस वक्त की है, जब बहरामपुर आते समय बच्चे को सांसद की कार ने टक्कर मार दी थी।
बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा मुर्शिदाबाद के नौदा थाना क्षेत्र के पिपराकाखाली इलाके में दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। मुर्शिदाबाद लोकसभा तृणमूल सांसद अबू ताहिर खान की कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। सूत्रों के मुताबिक, वह बहरामपुर जा रहे थे। यह हादसा रास्ते में हुआ। गंभीर रूप से घायल बच्चे को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। तत्काल इलाज भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन अंत नहीं बचा था। कुछ देर बाद बच्चा मौत हो गई।
बच्चे के परिजनों के मुताबिक, बुधवार दोपहर हासिम अपनी मां के साथ पिपाड़ेखली इलाके के एक बैंक में गया था। मां बैंक में काम कर रही थी, तभी बच्चा अकेला सड़क पर निकल आया। वह सड़क पार कर रहा था तभी दूसरी तरफ से आ रहे मुर्शिदाबाद लोकसभा सांसद अबू ताहेर खान की कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हासिम को टीएमसी सांसद तुरंत अपनी कार से बहरामपुर मेडिकल कॉलेज ले गए।
हादसे को लेकर सांसद ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चा अचानक से गाड़ी के सामने आ गया था। गाड़ी जब तक कंट्रोल हो पाती, उसके पहले ही बच्चे को टक्कर लग गई।