पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव प्राधिकरण के साथ व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी के कागजात दाखिल किए।
ट्रंप के हार न स्वीकार करने और उनके कथित भड़काऊ भाषणों के बीच उनके समर्थकों ने छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) में कथित तौर पर हिंसा की थी। पाम बीच स्थित मार-आ-लागो क्लब में अमेरिका के 30 झंडों और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे वाले बैनर के बीच खड़े ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों, क्लब सदस्यों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने आठ नवंबर को ट्वीट करते हुए कहा था कि वे 15 नवंबर को बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं तब ही से उनके इशारे से साफ लग रहा था कि वे 2024 में चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतरने वाले हैं। बता दें कि ट्रंप की यह घोषणा अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव के परिणाम के मद्देनजर की गई है। वहीं न्यूज चैनल CNN ने बताया कि ट्रंप की कागजी कार्यवाही उनकी उम्मीदवारी को स्थापित करने के लिए फेडरल इलेक्शन कमेटी के पास पहुंच चुकी है।