प्रवर्तन निदेशालय ने आप नेता विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से दोनों फिलहाल जेल में हैं। प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन निवारण अधिनियम की एक विशेष अदालत से दोनों की हिरासत की मांग करेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दोनों को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में थे। दिल्ली शराब नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर की जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन इससे पहले ही उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने नौ नवंबर को इस मामले में गिरफ्तार विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली जमानत याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में दोनों पक्षों ने जमानत के लिए दलीलें दी थीं। सीबीआई ने अपने जवाब में जमानत याचिकाओं का विरोध किया और कहा कि जब जांच अभी महत्वपूर्ण चरण में है तो जमानत देना सही नहीं होगा।
बता दें कि विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ है। आप से जुड़े रहे हैं। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि विजय नायर के जरिए एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के नाम हैं।