1992 वर्ल्डकप का बदला आज इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न T-20 वर्ल्डकप में हराकर ले लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला अर्धशतक रहा।
बेन स्टोक्स की मुश्किल वक्त पर टीम के लिए 49 गेंदों पर 52 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 की बादशाह बन गई है। साल 2010 के बाद इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड ने एक ओवर पहले ही मैच अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड के सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। सैम कुरेन ने फाइनल मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने सुपर-12 स्टेड में 6 मैच में 13 विकेट लिए, सुपर-12 स्टेज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने।
बता दें कि टी20 विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें दो बार टकराई हैं। दोनों मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कोई टी20 मैच नहीं जीत सकी हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक कुल 28 बार भिड़ी हैं। इस दौरान इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लिश टीम ने 18 मैचों में बाजी मारी है जबकि 9 मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा है।