अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की गई। गोली चलाकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं इस घटना से छात्रों में दहशत और गुस्सा है।
घटना एएमयू के जनरल एजुकेशन सेंटर के लान में हुई। बताया जा रहा है कि वहां कुछ छात्र बैठे थे। तभी दो युवकों ने आकर उन्हें धमकाने की कोशिश की। कुछ सीनियर्स ने हस्तक्षेप किया तो आरोपित चले गए। कुछ देर फिर लौटे और फायरिंग की। इसके बाद फरार हो गए।
सुरक्षाकर्मी रफीक, महबूब और राशिद ने मौके से भाग रहे दोनों युवकों का पीछा किया, जिसमें से उन्होंने एक युवक को धर दबोचा जबकि दूसरा युवक वहां से भागने में कामयाब रहा। इसके बाद पकड़े गए आरोपी के बयान के आधार पर दूसरे युवक शोएब उर्फ चोबा को उसके जीवनगढ़ स्थित फ्लैट से पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से एक बैग भी बरामद हुआ है जिसमें 2 दर्जन कारतूस व अवैध असलहा भी मिला है।
आरोपी को पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर आरोपियों ने फायरिंग क्यों की। उन्हें असलहा कहां से मिला।