साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा और भारत दूसरी बार चैंपियन बनेगा। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के अपने 4 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना गुरुवार को इंग्लैंड से होगा।
डिविलियर्स ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीतेगी। भारत के सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। लोकेश राहुल ने भी अहम मौकों पर रन बनाए हैं। टीम के सभी बल्लेबाज बहुत प्रतिभाशाली हैं। उम्मीद करता हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम अच्छा खेल दिखाएगी। इस टूर्नामेंट में यह भारत के लिए सबसे मुश्किल मैच होगा। अगर भारतीय टीम सेमीफाइल में इंग्लैंड को हराती है तो विश्व कप जीतेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक का सफर
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी। उसे सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं, टीम इंडिया अपने ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पर रही। कई दिग्गज टीम इंडिया को ही इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मान रहे हैं।