बेंगलुरु की एक अदालत ने ट्विटर को निर्देश दिया है कि वो कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से ब्लॉक करे। बता दें कि एमआरटी म्यूजिक द्वारा इन अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें कथित तौर पर आरोप लगाया गया था कि फिल्म केजीएफ चैप्टर -2 के ट्रैक को गलत तरीके से इस्तेमाल करके एमआरटी म्यूजिक के अधिकार वाले कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया।
एमआरटी म्यूजिक ने यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। म्यूजिक कंपनी ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने केजीएफ-2 के गानों के अधिकार हिंदी में हासिल करने के लिए काफी पैसा दिया है।
कहा गया है कि याचिकाकर्ता द्वारा सीडी के माध्यम से ये सिद्ध किया गया है कि उसके ओरिजनल वर्जन का इस्तेमाल कुछ मामूली बदलावों के साथ हुआ है। कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस प्रकार के मार्केटिंग वीडियोज पाइरेसी को बल देते हैं। इसी वजह से आदेश में साफ कहा गया है कि दोनों कांग्रेस और भारत जोड़ो के ट्विटर हैंडल से उन वीडियोज को हटाया जाए जहां ये गाने इस्तेमाल हुए हैं। वहीं दोनों के ही ट्विटर हैंडल को भी ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है।