हिमाचल प्रदेश के ऊना में रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 हटाने से डरती थी। उसको अपने वोट बैंक की चिंता थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको उखाड़ फेंका।
शाह ने कहा कि चुनाव में मुद्दाविहीन कांग्रेस प्रदेश की जनता को कई गारंटियां देकर गुमराह कर रही है। जो पार्टी कई घोटालों में लिप्त रही हो, उसकी गारंटियां कोई नहीं मानेगा। नगरोटा बगवां में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोटाले गिनना मुश्किल हैं, जबकि भाजपा के ढूंढना मुश्किल। मोदी सरकार ने देश के सभी तीर्थ स्थानों को बढ़ावा देने का काम किया, जबकि मैहतपुर बसदेहड़ा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आस्था केंद्रों का कभी सम्मान ही नहीं किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में सेना के रिटायर्ड हुए जवान 40 साल से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ‘वन रैंक वन पेंशन’ नहीं दे रही थी। जब आपने 2014 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तो मोदी जी ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर सेना के जवानों का सम्मान किया।
आगे उन्होंने कहा कि 5 साल में हिमाचल के घर-घर में गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम नरेन्द्र मोदी और जयराम जी ने किया। हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम बीजेपी ने किया। आयुष्मान भारत योजना और हिमकेयर के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज बीजेपी ने दिया।