टी20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है। सिडनी में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा था। हालांकि, बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य रखा गया। हालांकि, अफ्रीकी टीम 14 ओवर में नौ विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई और यह मैच 33 रन से हार गई। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की पहली हार है।
मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा बैठी। हालांकि, शादाब ख़ान की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक के रूप में बड़ा झटका लगा है। वहीं रिली रोसो भी 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कप्तान तेम्बा भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वहीं माक्ररम भी 20 रन बनाकर आउट हुए। शादाब ने एक ही ओवर में बावुमा और एडन के विकेट झटके। 9 ओवर में जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन था तो बारिश ने दस्तक दी। बारिश के बाद टीम चेज नहीं कर पाई और यह मैच वह 33 रनों (DLS) से हार गई।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतकर ग्रुप-2 के समीकरणों को थोड़ा उलझा दिया है। अब साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना होगा नहीं तो वह प्रतियोगिता से बाहर हो सकती है। नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर ही साउथ अफ्रीका के सात अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।