पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ लाहौर से इस्लामाबाद तक हकीकी मार्च निकाल रहे पूर्व पीएम इमरान खान की गुरुवार को वजीराबाद में हुई रैली में फायरिंग हो गई। इस घटना में इमरान खान समेत 6 लोगों के घायल होने और 1 व्यक्ति की मौत की खबर है। पुलिस ने गोलीबारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे फायरिंग का मकसद और उसके संगठन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च के दौरान वह जिस कंटेनर में सवार थे, उसी के पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरान खान को कंटेनर से उतारकर कार में बिठाया गया। हमलावरों को पकड़ लिया गया है लेकिन 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। डॉक्टर फैसल टीम के चीफ होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं।
इमरान खान पिछले कई दिनों से सेना, ISI और शहबाज सरकार के खिलाफ जमकर हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा भी था कि अगर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की गई तो भी वह पीछे नहीं हटेंगे। इस बीच पंजाब प्रांत के सीएम ने पुलिस को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है।
यह घटना 2007 में पूर्व पाकिस्तानी PM बेनजीर भुट्टो पर हुए हमले की याद दिलाती है जब उनकी एक रैली में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हालांकि एजेंसियों के अनुसार इमरान खान को गंभीर चोट नहीं आई है।