गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी पहुँचकर घायलों से मुलाक़ात किया। बताया जा रहा है कि वे अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को मोरबी में स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के बारे में भी जानकारी ली।
इस बैठक के दौरान PM मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले। वहीं इस दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव कार्यों और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी।
वहीं यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शीर्ष अदालत में इसको लेकर एक याचिका दायर की गई है। जिसके बाद अब इस मामले में 14 नवंबर को सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।
सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि, ‘मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना पुल रविवार को टूट गया था, जिसमें 153 लोगों की मौत हुई थी। केजरीवाल ने गुजरात सरकार के सत्ता छोड़ने और राज्य में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की मांग भी की है।