दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में प्रदूषण पर काबू पाने को लेकर कई विकल्पों पर बात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, दिल्ली में हवा की रफ्तार भी कम हो रही है, प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन पर पाबंदी है। पराली जलाने के लिए बायो डीकम्पोजर का छिड़काव हो रहा है लेकिन व्हीकल पॉल्यूशन रोकने के लिए जो अभियान चलाना था उसपर एलजी ने रोक लगा दी थी।
सरकार द्वारा दिल्ली में वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए पिछले दो सालों से ‘रेड लाइट, आन गाड़ी आफ’ अभियान चलाया जा रहा था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल इस जन जागरूकता अभियान को किसी भी कीमत पर शुरू नहीं करने देना चाहते हैं। उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों के सांसों के साथ राजनीति कर रहे हैं।
पाबंदी के बावजूद निर्माण व ध्वस्तीकरण गतिविधियां चलती रहती हैं। इसलिए बैठक के बाद कुल 586 टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें निर्माण व ध्वस्तीकरण स्थलों का लगातार निरीक्षण करेंगी और पाबंदी को लागू कराएंगी। उन्होंने कहा कि निर्माण व ध्वस्तीकरण पर लगी पाबंदी पर कुछ विभागों को छूट दी गई हैं।