गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को पुल हादसे में बीजेपी सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई है। राजकोट से बीजेपी MP मोहन भाई कुंदरिया के 12 रिश्तेदारों की पुल हादसे में मौत हो गई, जबकि अब तक कुल 132 लोगों की मौत के इस पुल हादसे में हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF, SDRF, सेना की तीनों टुकड़ियां मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
राजकोट से सांसद मोहनभाई ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। मैं कल शाम से यहीं पर हूं। 100 से ज्यादा लोगों की बॉडी मिल चुकी है। पुल खोलने की परमिशन न लेने के मामले पर उन्होंने कहा कि यहां कई अधिकारी मौजूद हैं। जिसकी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। मोहनभाई कुंदरिया ने कहा कि इस हादसे की सच्चाई 100 फीसदी सामने आएगी क्योंकि इस मामले में पीएम मोदी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। रातभर वह फोन पर इसकी जानकारी लेते रहे।
मोहन कुंडारिया जिस राजकोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, यह घटना भी उसी क्षेत्र में हुई है। मोरबी जिले की दो विधासभाएं उनके लोकसभा क्षेत्र में आती हैं। केबल ब्रिज के टूटने के बाद से कुंडारिया मोरबी में ही हैं। हादसे के बाद कुंडरिया का गुस्सा भी फूटा।
खबर है कि पुल का रखरखाव करने वाली कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा मैनेजमेंट के 9 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सोमवार को 5 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जांच शुरू कर दी है। यह पुल 7 महीने पहले रिनोवेशन के लिए बंद किया गया था। 26 अक्टूबर को कंपनी ने आम जनता के लिए इसे दोबारा खोल दिया था।