सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में न्याय की गुहार लगा रहे सिद्धू के पिता का एक भावुक वीडियो सामने आया है। इस मामले में गायक के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब पुलिस को अल्टीमेटम जारी किया है।
सिद्धू के पिता ने कहा कि मेरे बच्चे की हत्या सुनियोजित तरह से हुई है। पुलिस इसे गैंगवार की घटना मान रही है। मैंने अपनी समस्या सुनाने को लेकर डीजीपी से समय मांगा है। उन्होंने कहा, एक माह इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी FIR को वापस ले लूंगा और देश को छोड़ दूंगा।
बलकार सिंह का कहना है कि जांच एजेंसी या सरकार को जो सवाल पूछना है हमसे से पूछे। कहा कि सिद्धू मूसेवाला का पिस्टल, मोबाइल और गाड़ी अभी भी पुलिस के पास है। मेरे बेटे को बदनाम किया जा रहा है।
इससे पहले बीते दिनों पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्याकांड के मामले में उनकी मुंहबोली बहन अफसाना खान से पूछताछ की गई थी। इस दौरान NIA ने अफसाना खान से सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कई सवाल किए थे। जिनको लेकर अफसाना खान ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। पोस्ट के दौरान उन्होंने पूछताछ के दौरान पूछी गई बातों के बारे में बताया था।
बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को बताया था कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पुलिस को गिरफ्तार शख्स मोहित भारद्वाज के कब्जे से अमेरिका में बनी एक पिस्तौल मिली है। पुलिस ने बताया कि मोहित गैंगस्टर दीपक टीनू का करीबी था।