टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-एक में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हराया। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।
कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक ठोका। उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 15 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे।
इस दौरान ओपनर बल्लेबाजों फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे एक-एक, जबकि कप्तान केन विलियमसन 8 रन ही बना पाए। तीन विकेट्स के गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल के बीच हुई 84 रनों की पार्टनरशिप ने न्यूजीलैंड को मुश्किल से निकाल लिया।
जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के नौ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सातवें ओवर तक श्रीलंका ने 24 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। पाथुम निसांका और धनंजय डी सिल्वा तो खाता भी नहीं खोल सके। कुसल मेंडिस चार रन बनाकर आउट हुए।
चरिथ असलंका चार रन और चमिका करुणारत्ने तीन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने कप्तान दासुन शनाका के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी निभाई। राजपक्षे 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में राजपक्षे ने तीन चौके और दो छक्के लगाए।