दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर विवाद शुरू हो गया। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर भी लगाई जाए। वहीं केजरीवाल के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनपर निशाना साधा है और उन्हें यू टर्न लेने वाला व्यक्ति करार दिया।
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां देश की करेंसी कमजोर हो रही है तो वहीं अर्थव्यवस्था भी डांवाडोल है। जब भी हम किसी संकट में फंसते हैं तो हम ईश्वर को याद करते हैं। बीते दिनों दीपावली में हम सभी ने श्रीलक्ष्णी और श्रीगणेश की पूजा अर्चना की।
दिल्ली CM ने कहा,’ ऐसा क्यों है कि 75 साल आजादी को हो गए हैं, लेकिन देश आज भी विकासशील है और गरीब देश माना जाता है? उन्होंने आगे कहा कि हम सब चाहते हैं कि भारत विकसित देश बने और भारत अमीर देश बने। हम सब चाहते हैं कि हर भारतवासी और भारत का हर परिवार अमीर परिवार बने।
कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी को बीजेपी और आरएसएस की बी टीम बताया। संदीप दीक्षित ने कहा, अरविंद केजरीवाल को कोई समझ नहीं है। यह उनकी वोट की राजनीति है। अगर वह पाकिस्तान जाते हैं, तो वह यह भी कह सकता है कि मैं पाकिस्तानी हूं, इसलिए मुझे वोट दें। वहीं भाजपा ने केजरीवाल को ढोंगी करार दिया। पार्टी प्रवक्ता संवित पात्रा ने कहा, जब चुनाव नजदीक आता है तो केजरीवाल को हिंदुत्व की चिंता सताने लगती है।