AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि PM नरेंद्र मोदी का नारा ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ सिर्फ जुबानी बातें हैं। जबकि सच्चाई ये है कि बीजेपी मुसलमानों की पहचान के खिलाफ है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के लिए हलाल मांस ख़तरा है, मुसलमान की दाढ़ी ख़तरा है।
AIMIM सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक में कहा कि बीजेपी के लिए हलाल मांस ख़तरा है, मुसलमान की दाढ़ी ख़तरा है, मुसलमान की टोपी ख़तरा है, भाजपा मुस्लिम पहचान के ख़िलाफ है। दिल्ली में प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन ये सब ज़बानी बातें हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज में एकतरफा बदलाव लाना चाहती है।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के यूनाइटेड किंगडम के PM बनने पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, वह चाहते हैं कि हिजाब पहनने वाली लड़की भविष्य में भारत की प्रधानमंत्री बने। AIMIM कर्नाटक में आगामी बीजापुर नगर निगम के चार वार्डों में चुनाव लड़ रही है, जो 28 अक्टूबर को होने वाले हैं।
बता दें कि ओवैसी ने आज ट्वीट कर NRC का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने लिखा, ‘मोदी सरकार की नीति मुसलमानों को संदेह की नजर से देखने की है। अकेले मुसलमान ही ‘प्रोफाइल’ क्यों? हिंदू समुदाय भी सीमावर्ती क्षेत्रों के पास रहते हैं, क्या उन्हें प्रोफाइल किया जा रहा है? यह पिछले दरवाजे से NRC है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ काम करने के लिए गैर-मुसलमानों को गिरफ्तार किए जाने के कई मामले सामने आए हैं। इसमें सुरक्षाकर्मी और यहां तक कि एक बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल है।’