ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पद संभालने के 45 दिन में ही इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक दोबारा अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। इससे पहले हुए चुनाव में उन्हें लिज ट्रस के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा था।
सुनक ने अपनी दावेदारी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी पर मोहर लगाते हुए ट्वीट किया, यूके एक महान देश है लेकिन आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मैं अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना चाहता हूं और अपने देश के लिए योगदान देना चाहता हूं।
42 वर्षीय सुनक इस दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि संसद के करीब 128 टोरी सदस्यों का समर्थन उन्हें मिला हुआ है। यहां तक कि देश के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के वफादारों में भी गिने जाते थे। उनका दावा है कि उनके पास पीएम बनने के लिए 100 सांसद मौजूद हैं।
रिपोर्ट्स के दावे पर यकीन करें तो इस बार सुनक को पीएम की कुर्सी पर बैठने से कोई नहीं रोक सकता है। हालांकि, पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के समर्थकों ने भी पर्याप्त संख्याबल का दावा किया है। फिलहाल जॉनसन की ओर से उम्मीदवारी की घोषणा किया जाना बाकी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ के लिए लगभग आठ सप्ताह तक चले चुनाव अभियान के दौरान ऋषि सुनक ने कहा था, ‘‘हम जानते हैं कि ब्रिटेन-भारत संबंध महत्वपूर्ण हैं। हम अपने दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’
सुनक ने कहा था कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए उनका दृष्टिकोण ब्रिटेन के लिए भारत में चीजों को बेचने के मौके से परे रहा है और वह चाहते हैं कि ब्रिटेन भी ‘भारत से सीखे’।