एक तरफ जहां कोरोना महमारी का प्रकोप लगभग थम सा गया मालूम हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर त्योहारी सीजन में इस वायरस के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है।
महामारी की पहली लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा महाराष्ट्र एक बार फिर कहीं इसकी चपेट में ना आ जाए। यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया है कि पिछले अक्टूबर महीने के पहले 15 दिनों में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट के 18 मामले राज्य में सामने आ चुके हैं।
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट BF.7 को लेकर अब तक की गई स्टडी में यह बात सामने आई है कि इस वेरिएंट में इम्युनिटी को चकमा देने की क्षमता है। एक्सपर्ट का कहना है कि नया वेरिएंट संक्रमण या वैक्सीन से बने एंटीबॉडी को चकमा दे रहा है और इसको लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि फेस्टिवल सीजन में यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के स्वास्थ अधिकारियों का मानना है कि सर्दियों में कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है। वहीं मुंबई के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वे मुंबई में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं क्योंकि यह भी एक संक्रामक रोग है जो छींकने से दूसरे लोगों में फैल सकता है।
बता दें कि नये मामलों में आयी गिरावट के बाद देशभर में कोरोना पाबंदियों को खत्म कर दिया गया था, लेकिन नये वैरियंट को लेकर कई राज्य एडवाइजरी जारी कर रहे है। कोविड के बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र और केरल ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।