बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को IRCTC घोटाले में कोर्ट से राहत मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI की बेल कैंसिल करने वाली सिफारिश को नकारते हुए तेजस्वी यादव की जमानत खारिज करने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने तेजस्वी को फटकार लगाते हुए आगे से ऐसे बयान न देने के लिए कहा है। , इसका कोई आधार नहीं है। जज ने आगाह किया कि आप आगे से ऐसा कोई बयान नहीं देंगे। आगे जनता के बीच बोलें तो शब्दों का सही चयन करें।
कोर्ट के फटकार के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर तेजस्वी को चैलेंज करते हुए कहा कि सीबीआई की कोर्ट की ओर से मिली कड़ी फटकार लगने पर तेजस्वी यादव बैकफुट पर आ गए। उनको सीबीआई से माफी मांगनी पड़ी। यदि उनमें हिम्मत है तो उनको सीबीआई को धमकी देने वाले उस बयान पर अड़े रहना चाहिए था।
CBI ने पिछले दिनों बिहार में छापेमारी की थी। इस दौरान तेजस्वी यादव के पिता और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबियों के ठिकाने पर जांच हुई थी। इससे नाराज तेजस्वी ने कहा था कि जांच अफसरों को किसी के प्रभाव में नहीं आना चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि उनका भी परिवार है। केंद्र में हमेशा एक ही दल की सरकार नहीं रहेगी। उन्होंने और भी कई तीखी बातें कही थीं। तेजस्वी यादव के इन्हीं बयानों को आधार बनाकर CBI उनकी जमानत रद्द कराने कोर्ट पहुंची है।