उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मुसलमान वोटर को साधने की कोशिश कर रही है। इस मुहिम में राज्यमंत्री दानिश आज़ाद ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी के तहत BJP द्वारा पसमांदा मुसलमानों को लेकर एक सम्मलेन का आयोजन किया गया।
BJP ने पसमांदा मुसलमानों को आश्वासन दिया कि वे और उनका विश्वास बीजेपी की सरकार में सुरक्षित हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि इन दोनों पार्टियों ने वोट के लिए सिर्फ मुसलमानों को गुमराह किया है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा पीएम मोदी ने लाखों मुसलमानों को निशुल्क मकान देकर यह साबित कर दिया है कि सबका साथ और सबका विकास हुआ है। उन्होंने कहा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को गुमराह किया है। बृजेश पाठक ने कहा राजनीतिक दलों ने मुसलमानों का हाल तेजपत्ते जैसा किया है बिरयानी खा ली, और तेजपत्ते को निकाल कर फेंक दिया।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री साबिर अली ने कहा कि वह मोदी ही हैं जो मुसलमानों को एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप की बात करते हैं। जो शख्स हमारे लिए इतना सोचता है हमें भी आगे के निकाय तथा अन्य चुनाव में उसको मजबूत करने के लिए कमल चुनाव निशान का बटन दबाना है।
वहीं संभल से सपा सांसद से शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा का 2024 में बीजेपी को वोट की जरूरत होगी, जिसको लेकर यह सम्मेलन किया जा रहा है। मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देगा। बीजेपी ने हमेशा से मुसलमानों पर जुल्म किया है, उन्हें सताया है, बीजेपी को भी सावधान हो जाना चाहिए।