महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का अनुरोध किया है, जो दिवंगत विधायक रमेश लटके के निधन के कारण खाली हुई।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि विधायक रमेश लटके के निधन के बाद यह उपचुनाव कराना पड़ रहा है और इस सीट पर उनकी पत्नी रुतुजा चुनाव लड़ेंगी। मनसे का दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने का तरीका है जिसके तहत हमारी पार्टी यह चुनाव नहीं लड़ेगी।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस से आग्रह करते हुए लिखा, ‘जब भी ऐसी परिस्थिति पैदा होती है जब किसी मौजूदा विधायक का निधन होता है। जब उनके किसी परिजन को चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारा जाता है तो हमारी पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारती है।
वहीं, अब देवेंद्र फडणीस ने इस पत्र के जवाब में कहा कि, राज ठाकरे ने अच्छी भावना से मुझे पत्र लिखा है लेकिन फैसला मैं अकेला नहीं कर सकता है। पार्टी के सभी बड़े नेताओं और सीएम से बात कर फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक रमेश लटके का इसी साल मई में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। उपचुनाव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी की तरफ से मुरजी पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया है।