पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि आज बीजेपी सत्ता में हैं और अपनी केंद्रीय एजेंसियों को दिखा रहे है। कल जब आप सत्ता से बाहर होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके आवास में प्रवेश करेंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी, वह दिन जल्द आएगा।
आगे ममता ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान महात्मा गांधी जैसी एक मूर्ति प्रदर्शित की गई थी। इसमें बापू का गलत चित्रण किया गया था। ऐसा करने वालों को क्या सजा दी जानी चाहिए? ऐसी शर्मनाक हरकत का जनता जवाब देगी।
उन्होंने सवाल किया कि जो लोग बोलते हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा नहीं करने देती हैं, उन्हें पहले बताना चाहिए कि वे महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता मानते हैं या नहीं?
बता दें कि इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि सीबीआई और ईडी के कथित दुरुपयोग के पीछे PM नरेंद्र मोदी का हाथ नहीं है लेकिन इन सबमे बीजेपी शामिल है। ममता बनर्जी ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। सीबीआई और ईडी उनके अंदर नहीं है। यह सब गृह मंत्रालाय के अधीन है। ये सभी बीजेपी नेताओं द्वारा किया जा रहा है।