अभिनेता आमिर खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं है। फिलहाल वो अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों में हैं। उनके इस विज्ञापन का मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई लोगों ने विरोध जताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आमिर खान को धार्मिक भावनाओं को आहत न करने की नसीहत भी दे डाली।
बता दें कि हाल में ही आमिर खान ने अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ आए एक प्राइवेट बैंक का विज्ञापन आया है। अब उस विज्ञापन का जमकर विरोध होने लगा है। इस ऐड पर सामाजिक भावनाएं आहत करने जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने कहा कि निजी बैंक के लिए किया आमिर खान का विज्ञापन मैंने देखा। मैं उनसे भारतीय परंपराओं एवं रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के विज्ञापन करने का अनुरोध करता हूं। मैं इसे उचित नहीं समझता। भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों एवं देवताओं के बारे में ऐसी बातें आती रहती हैं, विशेष तौर पर आमिर के बारे में।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे इस विज्ञापन पर निशाना साधते हुए कहा कि “इस प्रकार की चीजों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती हैं। मेरा कहना है कि उन्हें किसी की भावनाओं को आहत करने की अनुमति नहीं है।”
बता दें कि इस विज्ञापन में आमिर खान एवं कियारा आडवाणी को एड में नए शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखाया गया है, किन्तु इसमें शादी कर दुल्हन दुल्हे के घर नहीं जाती है, बल्कि दुल्हा दुल्हन के घर आता है। ये विज्ञापन एक प्राइवेट बैंक का विज्ञापन है जिसमें एक बड़ा कदम उठाने की बात की जा रही है।