उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मदरसे के सर्वे करवाए जा रहे हैं। उप्र में योगी आदित्यनाथ सरकार मदरसों का सर्वे करवाए जाने को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार सवाल खड़े किए हैं। अब उन्होंने यूपी में समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
ओवैसी ने मदरसों को ‘मुस्लिमों का किला और चिराग’ बताते हुए कहा कि यूपी में हो रहे सर्वे की मैं निंदा करता हूं। इसकी क्या जरूरत है। आगे ओवैसी ने कहा कि इन्हीं मदरसों से हाफिज, इमाम, मुफ्ती ये सब पढ़कर निकलते हैं। इस्लाम की तालीम देते हैं। अच्छे और बुरे में फर्क बताते हैं। जिहाद और फसाद में फर्क दीन का जानकार ही बताता है।
ओवैसी ने कहा कि इन्हीं मदरसों से निकले हुए आलिम-ए-दीन अच्छे बुरे में फ़र्क़ बताएंगे लेकिन आज इन्हीं मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नेता मुझे कहा करते थे कि ओवैसी यूपी में क्यों चुनाव लड़ रहे हैं। आज मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप लोग आज कहां हैं, जब योगी सरकार मदरसों का, वक्फ का सर्वे करा रही है। आप क्यों खामोश हैं मुसलमानों पर हो रही इस ज्यादती पर।
बता दें कि इससे पहले जनसंख्या नियंत्रण पर RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी ने कहा कि देश में मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है बल्कि वो लगातार कम हो रही है। इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि सबसे ज्यादा निरोध भी मुसलमान ही यूज करते हैं। मोहन भागवत इस पर कुछ नहीं बोलते हैं।