भारत दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से 12 साल बाद वनडे सीरीज जीती है।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, सुन्दर और शाहबाज़ अहमद के जाल में अफ्रीकी टीम फंस गई। शुरुआती ओवर ने तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंडिया को सफलता दिलाई। अफ्रीका की तरफ से कोई बल्लेबाज ज्यादा देर बल्लेबाजी ना कर सका।
100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को कप्तान शिखर धवन ने निराश किया लेकिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक और बेहतरीन पारी खेली। कप्तान शिखर धवन 8 रन पर वापस लौटे जबकि ईशान किशन भी महज 10 रन ही बना पाए। श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर गिल ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया और अर्धशतक बनाने से 1 रन पहले अपना विकेट गंवा बैठे। 57 गेंद पर वह 49 रन बनाकर वापस लौटे।
बता दें कि वनडे क्रिकेट में अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। साउथ अफ्रीका सिर्फ 99 ही रन बना पाई, इससे पहले भारत के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर 117 का था, जो साल 1999 में नैरोबी में आया था। साउथ अफ्रीका के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह उसका वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे कम स्कोर है।