AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत में धार्मिक असंतुलन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों की आबादी बढ़ नहीं रही, बल्कि गिर रही है। ओवैसी के इस बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी जी ने कहा है कि भारत में मुसलमानों की आबादी गिर रही है। अगर गिर रही है तो बहुत अच्छी बात है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत में मुसलमानों की आबादी घट रही है। अगर ऐसा है तो यह बहुत अच्छी बात है। इसे और गिराएं और ‘हम दो हमारे दो’ पर लाएं
बता दें ओवैसी ने कहा था कि, मुस्लिमों की जनसंख्या कम हो रही है। सबसे ज्यादा TFR मुस्लिमों में गिर रहा है। एक बच्चे से दूसरे बच्चे के पैदा होने के बीच गेप सबसे ज्यादा मुस्लिमों में है। सबसे ज्यादा कंडोम मुस्लिम कर रहे हैं। साथ ही मोहन भागवत इस पर नहीं बोलेंगे, मोहन भागवत साहब कहां जनसंख्या बढ़ रही है, आप आकंड़ों के साथ बात कीजिए। आंकड़ों के साथ बात नहीं करेंगे।
ओवैसी का ये बयान मोहन भागवत द्वारा दिए गए एक भाषण पर आया, भागवत ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और महिला सशक्तिकरण जैसे कई मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने कहा था- जनसंख्या नियंत्रण और धर्म आधारित जनसंख्या संतुलन ऐसे अहम मुद्दे हैं, जिन्हें लंबे समय तक नजंरदाज नहीं किया जा सकता है। एक संपूर्ण जनसंख्या पॉलिसी लाई जानी चाहिए और ये सभी पर बराबरी से लागू हो। धर्म आधारित असंतुलन और जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन देश को तोड़ देते हैं।