कांग्रेस और राहुल गाँधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश का परिवार शामिल हुआ। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा को शुरू हुए 30 दिन हो चुके हैं और अभी ये कर्नाटक से गुजर रही है। वरिष्ठ पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नागा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कर्नाटक के मांड्या जिले में बेलूर क्रॉस पर दोनों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की। राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी दिवंगत पत्रकार की मां का हाथ पकड़कर चल रहे थे।
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इससे संबंधित एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आया पूर्व पत्रकार व कार्यकर्ता गौरी लंकेश का परिवार। गौरी लंकेश की साहसी और निर्भीक आवाज को नफरत और हिंसा के नुमाइंदों द्वारा दबा दिया गया। यह यात्रा देश में फैली इस नफरत के खिलाफ एक आगाज है। अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे।
इससे पहले राहुल ने ट्वीट किया कि कल मैं एक महिला से मिला, उनके किसान पति ने 50,000 रूपये के कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली। एक भारत- पूंजीपति मित्रों को 6 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज और करोड़ों की कर्जमाफी। दूसरा भारत- अन्नदाताओं को 24 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज और कष्टों से भरी जिंदगी।