कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी द्वारा कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक के कई शहरों से होते हुए आगे बढ़ रही है। इस दौरान गुरुवार को जब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी यात्रा में शामिल हुईं तो रास्ते में कुछ पोस्टरों पर राहुल गांधी के साथ सावरकर की फोटो भी लगी दिखी।
कांग्रेस पार्टी और पार्टी के नेताओं ने साफ कर दिया है कि यह पोस्टर पार्टी की ओर से नहीं लगाया गया है। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पार्टी इसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। पार्टी के नेता मोहम्मद नलपद की तरफ से कहा गया है कि ये शरारती तत्वों की हरकत है, पार्टी ने ये पोस्टर नहीं लगवाया है।
मोहम्मद नलपद शांति नगर के MLA हैं। पोस्टर के वायरल होने के बाद नलपद का ही नाम आया था। अपने सफ़ाई में विधायक मोहम्मद नलपद ने कहा कि “ये अराजक तत्वों ने किया है, हमने नहीं। हम मांड्या ज़िले में शिकायत दर्ज कराएंगे।” पोस्टर में राहुल गांधी और सावरकर के साथ कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी हैं।
मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, माफी नहीं मांगूंगा
बता दें कि लगभग तीन साल पहले दिल्ली के रामलीला मैदान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘भारत बचाओ’ रैली की थी। इस रैली में राहुल गांधी काफी तल्ख नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि ये देश पीछे नहीं हटता। मुझे कहते हैं कि सही बात बोलने के लिए माफी मांगूं। भाइयों-बहनों, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा और न कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा।