पंजाब के पठानकोट में स्थानीय लोगों ने भाजपा से सांसद बने अभिनेता सनी देओल के ‘लापता’ होने के पोस्टर चिपकाए गए हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार लोगों का कहना है कि सांसद बनने के बाद वे कभी गुरदासपुर नहीं गए। वह खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उन्होंने कोई औद्योगिक विकास नहीं किया है। एमपी फंड आवंटित नहीं किया है या यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाई है।
पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल से गुरदासपुर की जनता काफी ज्यादा नाराज है। लोगों का आरोप है कि सनी देओल जब से सांसद बने हैं, तब से गुरदासपुर नहीं आये हैं।
मालूम हो कि जब से अभिनेता सनी देओल सांसद चुने गए हैं, वे विपक्षी राजनीतिक दलों की आलोचना झेल रहे हैं। अभिनेता से राजनेता बने सनी ने गुरदासपुर-पठानकोट खंड का पिछली बार सितंबर 2020 में दौरा किया था, जब उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर कोविड-19 महामारी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी। उन्होंने आम जनता के चुनिंदा लोगों से भी मुलाकात की थी।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी सनी देओल की चुनाव प्रचार में अनुपस्थिति की खबर सामने आई थी। सनी देओल काफी दिनों तक चुनाव प्रचार से दूर रहे थे। जिसके बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में उनके प्रति नाराजगी भी साफ देखने को मिली थी। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान अनुपस्थित को लेकर बात सामने आई थी कि सनी देओल बीमार चल रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।