कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव शशि थरूर बनाम मल्लिकार्जुन खड़गे हो गया है। दोनों कैंडिडेट विरोधी की भावना से बचते हुए इस चुनाव को पार्टी को आगे ले जाने का जरिया बता रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि यह चुनाव निष्पक्ष होने जा रहा है और सभी लोग मिलकर पार्टी को आगे ले जाएंगे। हम अपने वसूलों के लिए लड़ते रहेंगे।
खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को निष्पक्ष बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव की घोषणा की। चुनाव निष्पक्ष होगा और सभी लोग मिलकर एक होकर पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। इस चुनाव में गांधी परिवार शामिल नहीं है। किसी को भी उनका समर्थन नहीं है।
बता दें कि इससे पहले खड़गे ने कहा था कि वह पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और अध्यक्ष बन जाने पर वह गांधी परिवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे तथा उनके अच्छे सुझावों पर अमल भी करेंगे। उन्होंने बताया था कि मेरे साथी लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अध्यक्ष नहीं बनना चाहतीं।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी के बड़े नेताओं से समर्थन की उम्मीद नहीं की थी और अब भी नहीं करते हैं, लेकिन उन्हें सभी लोगों के साथ की जरूरत है।