अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान PM नरेंद्र मोदी के कुल्लू आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्रीय, राज्य जांच सुरक्षा एजेंसियां एकदम सक्रिय हो गई है। आज सोमवार को पीएम के दौरे को लेकर सीएम जयराम ठाकुर भी कुल्लू पहुंचे हैं और यहां रख मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारियों की जांच की। PM नरेंद्र मोदी के आगमन की तमाम तैयारियों को लेकर जायजा लिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए CM जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री 5 तारीख को बिलासपुर में ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा 3 और योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। इसके साथ PM कुल्लू में अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दशहरा मेला में रथ यात्रा देखने के लिए आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा पार्टी के अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में शुरू होने वाला एम्स का अच्छे तरीकें के निरीक्षण किया और पूर्णत यह स्पष्ट किया कि इस सफलता के बाद राज्य में विकास की लहर दोगुना स्पीड से चलने लगेगी और अधिकांश जनता को इस योजना से सफलता मिलेगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं और पिछले 08 सालों में कई बड़े प्रोजेक्ट हिमाचल को दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विजय दशमी के दिन जहां सारा देश दशहरा का उत्सव मनाएगा।
1470 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ एम्स
प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भी शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग होंगे, 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर होंगे। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबिसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।