आपने बयानों को लेकर हमेशा मीडिया के सुर्खियों में रहने वाले केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने गाँधी जयंती के मौके राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दिया। उन्होंने कहा कि अपने देश को इतना मज़बूत करना है कि आतंकवाद जैसी बीमारी को जड़ से खत्म कर सकें।
गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रवाद और इसके महत्व पर चर्चा करते हुए गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, हम बंटवारे को भूल गए हैं। हम अब अपने निर्माण और विकास में लगना चाहते हैं, लेकिन हमारा पड़ोसी इसे भूलने नहीं देता। वह रोज कश्मीर में आतंकवादी भेजता है और इसे बंटवारे का अनसुलझा मुद्दा बताता है।
आगे आरिफ मोहम्मद खान ने देश की मज़बूती को लेकर कहा, यह आज की नहीं बल्कि बहुत पुरानी बीमारी है। हमें अपनी ताकत इतनी पैदा करनी है कि इन बीमारियों से लड़ सकें। किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं।
आपको बता दें कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारत के लिए राष्ट्रवाद बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद से निपटने के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत है।